Advertisment

Moradabad: निखिल पाल हत्याकांड: चार दिन बाद भी न्याय अधूरा, पाल समाज का फूटा आक्रोश

Moradabad: निखिल को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी परिवार अपना घर छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस व परिवारजन मौके पर पहुंचे, तब निखिल का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

पाल समाज ने की यह माँगें Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद जनपद के कुचावली गांव में 21 अप्रैल को घटित एक वीभत्स घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। भाजपा के नामित पार्षद कृपाल सिंह पाल के 19 वर्षीय भतीजे निखिल पाल की कुछ स्थानीय लोगों द्वारा बंधक बनाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

आरोपी परिवार अपना घर छोड़कर फरार हो गया

जानकारी के अनुसार, यश चौधरी व उसके परिवार के आठ लोगों ने निखिल को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी परिवार अपना घर छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस व परिवारजन मौके पर पहुंचे, तब निखिल का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

चार दिन बाद भी अधूरी गिरफ्तारी, पाल समाज में आक्रोश

घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस केवल तीन आरोपियों को ही पकड़ सकी है। शेष आरोपी अभी भी फरार हैं, जिससे पाल समाज में भारी नाराजगी है। समाज का कहना है कि यदि सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती, तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

पाल समाज ने की यह माँगें:

दोषियों को फाँसी की सज़ा दी जाए

पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिले

निखिल के भाई को सरकारी नौकरी दी जाए


पाल समाज का कहना है कि निखिल के पिता पहले ही नहीं हैं, और अब बेटे की हत्या ने परिवार को बेसहारा कर दिया है। उनकी माँ के पास अब कोई सहारा नहीं बचा।

प्रशासन को दी चेतावनी:

Advertisment

समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे सड़क पर उतरकर ज़ोरदार आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि "जब तक निखिल को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।"

यह भी पढ़ें:Pahalgam Attack: 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ना होगा मुरादाबाद

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: विधायक के अल्टीमेटम से नवीन मंडी सभापति और मंडी सचिव सकते में

Advertisment
Advertisment