/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/DBz4vRqKJEqWmXKtTV8h.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। अब यूपी के मुरादाबाद निवासी भी शहर में रहकर नैनीताल जैसी ठंडी और रोमांचक शामों का लुत्फ उठा सकेंगे। जगमगाती रंगीन लाइटों की रोशनी में,ठंडी हवाओं के बीच और तारों से सजे आसमान के नीचे,लोग तालाब में बोटिंग करते नजर आएंगे। नगर निगम जल्द ही शहर के दो स्थानों पर बोटिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा के शुरू होते ही मुरादाबाद का पर्यटन एक नए मुकाम पर पहुंचेगा
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि बुद्धि विहार में सर्किट हाउस के पीछे स्थित एक सरोवर अतिक्रमण की चपेट में था। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत छह महीने पहले इस पर काम शुरू किया गया था,जो अब पूरा हो चुका है। ट्रायल भी सफलतापूर्वक हो गया है। अब यह स्पंदन सरोवर आम जनता के लिए पूरी तरह तैयार है। और जल्द ही मुख्यमंत्री योगी की द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा,जिसके बाद इसे जनता के मनोरंजन के लिए खोल दिया जाएगा
ट्रायल के लिए आई बोट,जल्द बढ़ेगा रोमांच
फिलहाल ट्रायल के तौर पर दो नावें मंगाई गई हैं। जल्द ही और नावें (बोट) भी शहर में पहुंच जाएंगी । नगर निगम ने दो और चार सीटर नावों का ऑर्डर दिया है,ताकि सिंगल हो कपल हो या फिर कोई फैमिली सभी बोटिंग का लुत्फ उठा सकें। खास बात ये है कि स्पंदन सरोवर में रात के समय लेजर शो का आयोजन भी होगा। इस शो के दौरान बोटिंग करना लोगों के लिए एक यादगार और रोमांचक अनुभव साबित होगा सरोवर के चारों ओर पिचिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है।
इतना रहेगा टिकट
फिलहाल बोटिंग के लिए टिकट की कीमत तय नहीं की गई है,लेकिन अधिकारियों के अनुसार इसका किराया लगभग 50 रुपये हो सकता है, अगर बोटिंग योजना सफल रहती है तो अन्य अमृत सरोवरों में भी इसे शुरू किया जाएगा। शहरवासी शाम 5 बजे से देर रात तक इस सुविधा का जमकर लुत्फ उठा सकें।
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़
यह भी पढ़ें:Moradabad Corrupt DHO: बगैर लाइसेंस के चलवा रहे हैं कोल्ड स्टोरेज
यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने भुगतान के लिए लगाये फर्जी बिल