/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/mmmo-2025-07-27-14-48-27.jpg)
भंडारे का फोटो Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासावन माह के पावन अवसर पर शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जीएमडी रोड पर गांधी आश्रम परिसर में भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। यह भंडारा हर वर्ष की तरह इस बार भी परंपरागत रूप से संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
हर साल भंडारा आयोजित किया जाता है
भंडारे का आयोजन गांधी आश्रम सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की सेवा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सावन माह में भगवान शिव की आराधना के साथ सेवा कार्यों का विशेष महत्व होता है। इसी उद्देश्य से हर साल यह भंडारा आयोजित किया जाता है। भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से हलवा, पूरी, आलू की सब्जी, चने और शुद्ध जल का प्रसाद तैयार किया गया था। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर प्रसाद प्राप्त किया और भंडारे की व्यवस्थाओं की सराहना की।
आयोजन के सफल संचालन में समिति के कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। मौके पर भक्तिरस में डूबी भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और व्यापक रूप देने की योजना है।
यह भी पढ़ें:शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात, शिक्षिका बनी शिकार बदमाशों ने साईं मंदिर रोड पर दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें:RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा
यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में चला प्रशासन का बुलडोज़र, ग्राम समाज की जमीन से हटाया अतिक्रमण