Advertisment

Moradabad: मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित

Moradabad: योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु योजनाआवेदन अलग-अलग करने होंगे। योजना के अंतर्गत का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया,आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

author-image
YBN Editor MBD
fish edit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता   सहायक निदेशक मत्स्य श्री राजे लाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जनसामान्य के लिए आनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in  24 जुलाई  से 14 अगस्त 2025 तक खोला जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष, मछली विक्रय हेतु मोपेड़ विद आइसबाक्स परियोजना संचालित है 

योजनाआवेदन अलग-अलग करने होंगे

योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु योजनाआवेदन अलग-अलग करने होंगे। योजना के अंतर्गत का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया,आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण को विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in  पर देखा जा सकता है। योजनाओं में यदि भविष्य में कोई संशोधन होता है तो संशोधित प्रावधान लागू होंगे। योजना में पूर्व के वर्षो में निरस्त/प्रतिक्षारत आवेदन वाले आवेदक पुनः आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त योजना के सम्बन्ध में मत्स्य विभाग के जनपदीय अधिकारी के कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कक्ष सं0-एस-32, विकास भवन, मुरादाबाद से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में

यह भी पढ़ें:  झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:  पुलिस टीम पर हमले के दो दोषियों को सजा छह साल पुराने मामले में इमरान उर्फ छोटे और सलीम को सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Advertisment

Advertisment
Advertisment