/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/kmkmk-2025-08-10-14-29-07.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले की एक युवती को इंटरनेट के जरिए हुआ प्यार जिंदगीभर का जख्म दे गया। युवती ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी, जो जल्दी ही प्यार में बदल गई। युवक ने उसे शादी का भरोसा दिलाकर ऋषिकेश बुलाया, जहां प्यार का नाटक और फिर धोखा
दुष्कर्म किया और उससे पैसे भी ले लिए।
पीड़िता का कहना है कि बाद में युवक ने उससे शादी कर ली, लेकिन कुछ समय बाद वह और उसका परिवार दहेज की मांग करने लगे। जब दहेज नहीं मिला तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया।
महिला थाने में पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग, विधायक ने सीएम को सौंपा पत्र
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा खतरे के निशान पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर
यह भी पढ़ें:तमंचा चेक करते समय युवक की मौत, परिजन बोले हत्या हुई है
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर खतरे का सफर रामपुर दोराहा से भोजपुर तक गहरे गड्ढे, बारिश के पानी से सड़क बनी दलदल