Advertisment

moradabad: अमरोहा निवासी पीएसी के जवान ने सीतापुर में ऑन ड्यूटी गोली मारकर की आत्महत्या

moradabad: डयूटी पर जाने से पहले हिमांशु ने पीएसी परिसर में ही बने मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए थे। उसने मंदिर जाकर भगवान के दर्शन का स्टेटस अपने मोबाइल पर सुबह सात बजे लगाया था l

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईवीएन

मृतक हिमांशु का फ़ाइल फोटो Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  अमरोहा के रहने वाले पीएसी के जवान हिमांशु ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह सीतापुर स्थित केंद्रीय आयुध भंडार के टॉवर संख्या एक पर डयूटी कर रहे थे। ड्यूटी जाने से पहले मंदिर में जाकर उसने पूजा की और फिर अपने मोबाईल भगवान के साथ अपना स्टेट्स भी लगाया था l हिमांशु की एक साल पहले ही शादी हुई थी l 

हिमांशु 2019 में पीएसी में भर्ती हुए थे

अमरोहा के मंडी धनाैरा के गाँव ईश्वरदेवा निवासी हिमांशु ,उम्र  (30 साल ) 2019 में पीएसी में भर्ती हुए थे। उनको 24वीं वाहिनी मुरादाबाद में तैनात किया गया था। वर्तमान में हिमांशु की तैनाती सीतापुर स्थित केंद्रीय आयुध भंडार की सुरक्षा में लगी हुई है। हिमांशु के भाई ने बताया कि शनिवार की सुबह सात से 10 बजे तक आयुध भंडार के टॉवर संख्या एक पर उसकी डयूटी थी।करीब साढ़े आठ बजे सीतापुर पीएसी कार्यालय से जानकारी दी गई कि हिमांशु ने ऑन डयूटी अपनी इंसास रायफल से गोली मार ली है। हिमांशु को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया l परिजन सीतापुर के लिए रवाना हो गए थे।डयूटी पर जाने से पहले हिमांशु ने पीएसी परिसर में ही बने मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए थे। उसने मंदिर जाकर भगवान के दर्शन का स्टेटस अपने मोबाइल पर सुबह सात बजे लगाया था। हिमांशु के तहेरे भाई यशवीर खटाना ने बताया कि परिवार के सभी लोग खुश थे कि हिमांशु जन्माष्टमी पर मंदिर गया था।

हिमांशु की एक साल पहले ही हुई थी शादी 

हिमांशु की एक साल पहले ही  बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी मोना के साथ हुई थी।  परिजनों का कहना है कि हिमांशु बेहद हंसमुख था l हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही पत्नी मोना का बुरा हाल है l पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है l हिमांशु का फोन अपने कब्जे में लेकर कॉल डिटेल निकाल रही है l 

यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली 

यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा

यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर

Advertisment
Advertisment