Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में पेंटर की हत्या का खुलासा: 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक के पैर में गोली

Moradabad: 18 सितंबर को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद डेडबॉडी को सड़क किनारे फेंक दिया गया था

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद पुलिस ने एक एनकाउंटर में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके 3 दिन पहले हुई पेंटर की हत्या का खुलासा कर दिया है। पेंटर की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज का मृतक के गांव में एक युवती से अफेयर चल रहा था

18 सितंबर को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद डेडबॉडी को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग था।पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज का मृतक के गांव में एक युवती से अफेयर चल रहा था। युवती के पिता और भाई इसमें रोड़ा बने थे। मनोज को यकीन था कि अगर गर्लफ्रेंड के पिता और भाई को रास्ते से हटा दिया जाए तो उसकी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी हो सकती है। इसीलिए उसने बेगुनाह पेंटर योगेश को मारने की साजिश रची।

रविवार रात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के नंबर से कॉल की थी। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों तक पहुंच गई। रविवार रात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी, जिसमें एक आरोपी मनोज के पैर में गोली लगी।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनोज और मंजीत हैं। मनोज बदायूं का रहने वाला है और मंजीत मझोला थाना क्षेत्र में रहता है। पुलिस ने बताया कि मनोज पेंटर हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और उसके पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l

Advertisment

यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l

यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l

Advertisment
Advertisment