Advertisment

Moradabad: भारत जैसी शक्ति से टकराने की हिमाकत ना करे पाकिस्तान,मिट्टी में मिल जाएगा: एसटी हसन

Moradabad: भारत सरकार की ओर से की गई पाकिस्तान पर कार्रवाई पर खुशी जताते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए इसे देर से सही लेकिन उचित कदम बताया है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

डॉ. एसटी हसन Photograph: (MORADABAD )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।भारत सरकार की ओर से की गई पाकिस्तान पर कार्रवाई पर खुशी जताते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए इसे देर से सही लेकिन उचित कदम बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हदें पार कर चुके थे, और जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष लोगों का नरसंहार हुआ, उसकी इजाजत न कोई धर्म देता है और न ही इंसानियत।

Advertisment

देश को इस कार्रवाई का इंतजार था देर हुई पर सही हुआ 

डॉ. हसन ने इस्लाम का हवाला देते हुए कहा कि "इस्लाम कहता है कि किसी बेकसूर का कत्ल, इंसानियत का कत्ल होता है।" उन्होंने कहा कि बीते 35 वर्षों से देश इन आतंकियों को झेल रहा था और अब वक्त आ गया था कि इन्हें जड़ से उखाड़ फेंका जाए। उन्होंने भारतीय सेना और सरकार को बधाई दी और कहा कि देश को इस कार्रवाई का इंतजार था। “देर हुई, पर सही हुआ। हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। आज कोई सियासी दल मायने नहीं रखता – ना बीजेपी, ना सपा, ना कांग्रेस। हम सब भारतीय हैं। जब देश पर संकट आता है, तो हम अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ने को तैयार हैं।”

पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई हिमाकत की, तो उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। हमने सिर्फ आधे घंटे में उनके 24 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। एक छोटा सा मुल्क, इतनी बड़ी ताकत से भिड़ने की भूल न करे।”

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment