Advertisment

Moradabad: महाशिवरात्रि मेले में पकड़े गए प्रेमी युगल की पंचायत ने कराई शादी, मंदिर में रचाई गई शादी

Moradabad: महाशिवरात्रि के मेले में पहुंचे प्रेमी युगल की कहानी तब अचानक बदल गई जब दोनों को परिजनों ने एक साथ देख लिया। मामला अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र का है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामहाशिवरात्रि के मेले में पहुंचे प्रेमी युगल की कहानी तब अचानक बदल गई जब दोनों को परिजनों ने एक साथ देख लिया। मामला अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र का है, जहां गजरौला इलाके के एक युवक की प्रेमिका से मुलाकात ने उसे दूल्हा बना दिया।

मामला बढ़ने से पहले गांव में पंचायत बुला ली गई

सूत्रों के मुताबिक, युवक मेले में अपनी प्रेमिका से मिलने आदमपुर आया था। दोनों मेले में एक-दूसरे के साथ घूम रहे थे तभी परिजनों की नजर उन पर पड़ गई। नाराज परिजनों ने तुरंत दोनों को पकड़ लिया और मामला बढ़ने से पहले गांव में पंचायत बुला ली गई। पंचायत में काफी देर तक मंथन चला, लेकिन अंत में सभी की सहमति इस बात पर बनी कि अगर दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं तो उन्हें विवाह बंधन में बांध देना चाहिए। पंचायत के फैसले के बाद उसी शाम पास के मंदिर में दोनों की सादगी से शादी करा दी गई।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जहां पंचायत ने सूझबूझ दिखाई, वहीं पुलिस पूरी तरह से नदारद रही। जब इस विषय में आदमपुर पुलिस से बात की गई तो उन्होंने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील

Advertisment

यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू

यह भी पढ़ें: फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़

यह भी पढ़ें:तीन साल अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज, रिश्ता कही ओर शादी कही ओर

Advertisment
Advertisment