/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/tgtgt-2025-08-13-11-54-09.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातादिल्ली डाक विभाग द्वारा 15 अगस्त तक पार्सल बुकिंग पर रोक लगने से मुरादाबाद के व्यापारियों और आम जनता को खासा झटका लगा है। दिल्ली से लखनऊ और मुरादाबाद तक सामान भेजने वाली डाक सेवा अस्थायी रूप से बंद हो गई है।
आसपास के इलाकों में पार्सल भेजना फिलहाल संभव नहीं
स्थानीय डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से राजधानी दिल्ली में पार्सल बुकिंग पर रोक लगाई गई है, जिसके कारण यहां से मुरादाबाद सहित आसपास के इलाकों में पार्सल भेजना फिलहाल संभव नहीं है। यह फैसला खासतौर पर व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बना है, जो समय पर माल की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। लोगों ने डाक विभाग से जल्द ही सेवा बहाल करने की मांग की है।
डाक विभाग का कहना है कि 16 अगस्त के बाद यह सेवा पुनः शुरू कर दी जाएगी और तब तक लोगों को वैकल्पिक कूरियर सेवाओं का सहारा लेना होगा। प्रशासन ने जनता से धैर्य रखने और सहयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा