/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/image-2025-09-21-06-47-48.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l 21 सितंबर को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.आर्द्रता 90 से 70 प्रतिशत के बीच रहेगी.मौसम विभाग के अनुसार आंशिक साफ़ आसमान संभावना है
पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 24.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा
मुरादाबाद में आज का मौसम 33 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 33.2 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 32.7 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 32.2 डिग्री सेल्सियस, बृहस्पतिवार को तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 24.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा । सूर्योदय सुबह 06:03 AM बजे, सूर्यास्त शाम 06:13 PM पर होगा l
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. अगले कुछ दिनों के दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा. जिसके कारण तेज धूप निकल सकती है. अगर तेज धूप निकलती है तो आगामी दिनों में भीषण गर्मी का सितम भी देखने को मिल सकता है. इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इस अवधि में पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए है. इस तरह पूर्वी यूपी में छुटपुट बारिश हो सकती है l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l