Advertisment

Moradabad: बिलारी में आवारा कुत्तों से परेशान लोगों ने नगरपालिका कर्मियों से कुत्ते पकड़ने की मांग की

Moradabad: बिलारी नगर में भी कुत्तों द्वारा कई बार छोटे बच्चों और राहगीरों पर हमला किया जा चुका है। सप्ताह भर पहले कुत्तों ने एक बकरी को हमलाकर मार डाला था।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  बिलारी में रविवार सुबह कुत्ते के काटने से पीड़ित कई बालक और युवक एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए सीएचसी बिलारी पहुंचे। बिलारी के नगर और देहातों में आवारा कुत्तों के काटने के केस देखने को मिल रहे है l आवारा कुत्तों से परेशान लोगों ने नगरपालिका कर्मियों से कुत्ते पकड़ने की मांग की है 

बिलारी क्षेत्र में लगातार कुत्ते राहगीरों पर हमलावर हो रहे हैं

रविवार सुबह डांडा दमबूनगला गांव निवासी प्रशांत (7) और सहसपुर निवासी सैफ (12) को कुत्ते ने काट लिया था। परिजन उनको लेकर सीएचसी पहुंचे और एंटी रेबीज की वैक्सीन लगवाई। सीएचसी बिलारी के रिकॉर्ड के अनुसार रविवार सुबह से लेकर दोपहर तक कल्लू धर्मपुर कलां, आयुष मल्लपुर सिधारी, अरसान भिड़वारी, अर्जुन ढकिया नरू, सारिक सफीलपुर, आलम सहसपुर, अलंकार ढकिया, अरुण धर्मपुर कलां, आशीष सहसुपर, दीप्ति करावर, योगेश बीरमपुर, संजू बिलारी समेत 30 लोगों ने एंटी रेबीज इंजेक्शन की पहली डोज लगवाई। कुत्ते के काटने से पीड़ित 15 अन्य ऐसे लोग पहुंचे जिन्होंने एंटी रेबीज की दूसरी डोज लगवाई। बिलारी क्षेत्र में लगातार कुत्ते राहगीरों पर हमलावर हो रहे हैं। बिलारी नगर में भी कुत्तों द्वारा कई बार छोटे बच्चों और राहगीरों पर हमला किया जा चुका है। सप्ताह भर पहले कुत्तों ने एक बकरी को हमलाकर मार डाला था।

कुत्ते काटने पर वह स्वयं कोई घरेलू इलाज करने की बजाए सीधे सीएचसी आकर एंटी रेबीज लगवाएं

कुत्ते के काटने से पीड़ित नियामतपुर निवासी मजदूर अमित कुमार द्वारा समय पर एंटी रेबीज इंजेक्शन न लगवाने उसे हाईड्रोफोबिया हो गया था और चार दिन पहले उसकी निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सीएचसी बिलारी के चिकित्साधीक्षक डाॅ. राजपाल सिंह ने बताया कि एएनएम और आशा वर्कर के माध्यम से ग्रामीणों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि कुत्ते काटने पर वह स्वयं कोई घरेलू इलाज करने की बजाए सीधे सीएचसी आकर एंटी रेबीज लगवाएं। नगरपालिका बिलारी के सभासद दानवीर शर्मा, ओमकार सिंह, हप्पू राजा अंसारी, रशीद अहमद अंसारी आदि ने बताया कि उन्होंने नगरपालिका बोर्ड की बीती बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित कराया है कि बिलारी नगर में विशेष अभियान चलवाकर आवारा कुत्ते पकड़वाए जाएं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment