/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/ert-2025-09-26-19-18-43.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मुरादाबाद में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है, जो नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी का स्रोत है।
कार्यक्रम में पोषण माह और स्वच्छता ही सेवा के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई l
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/tyu-2025-09-26-19-20-57.jpg)
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में उपलब्ध जानकारी न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए बल्कि हर एक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है, जो समाज के विकास में सहायक होगी।
प्रदर्शनी 25 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी और एंट्री पूरी तरह से नि:शुल्क है।
कार्यक्रम में पोषण माह और स्वच्छता ही सेवा के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया और योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
बच्चों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिससे उनकी ज्ञानवर्धक क्षमता को प्रोत्साहित किया जा सके।
वरिष्ठ समाज सेवी और योग प्रशिक्षक रितु नारंग ने ध्यान और योग के महत्व पर चर्चा की, जिससे लोगों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
प्रदर्शनी 25 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी और एंट्री पूरी तरह से नि:शुल्क है। प्रदर्शनी का समय शाम 4:00 बजे तक है, जिससे लोग अपने खाली समय में प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकें और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली