Advertisment

Moradabad News: सांड को बचाने के चक्कर में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत; 3 घायल

Moradabad News: मुरादाबाद के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पाकबड़ा थाने के सामने मंगलवार की रात करीब दस बजे एक पिकअप वाहन ने सांड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को रौंद दिया

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पाकबड़ा थाने के सामने मंगलवार की रात करीब दस बजे एक पिकअप वाहन ने सांड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बाइक पर दो युवक सवार थे जो पिकअप वाहन के नीचे दब गए

हादसे के अनुसार, पिकअप वाहन दिल्ली की ओर से मुरादाबाद की तरफ जा रहा था, तभी पाकबड़ा थाने के सामने हाईवे पर अचानक सांड आ गया। पिकअप के चालक ने बचाने का प्रयास किया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और बराबर में चल रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। बाइक पर दो युवक सवार थे, जो पिकअप वाहन के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर लोग आ गए और उन्होंने पुलिस को बुला लिया।

पुलिस और लोगों ने सभी घायलों को निकालकर टीएमयू अस्पताल भिजवा दिया, जहां बाइक सवार फरमान निवासी ईदगाह पाकबड़ा को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य तीन का उपचार चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है l 

यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन

Advertisment

यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश

Advertisment
Advertisment