/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/2ZnBAGIN69mmx0cNMi6c.jpg)
वूमैंस फुटबॉल लीग में उपस्थित खिलाड़ी
वाईबीएन संवाददाता।
तालियों से गूंज उठा मैदान
दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में खेलो इंडिया के तहत अंडर-15 वूमैंस फुटबॉल लीग आयोजित की गई,जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर एक के बाद एक खूब गोल जड़े। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से मैदान में तालियां गूंज उठी।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में बीजेपी की जीत पर मुरादाबाद में जश्न का माहौल
डीपीजीएस के खिलाड़ियों रहा कब्जा
डीपीजीएस स्कूल के मैदान में शनिवार को उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान मे चौथे दिन फिक्चर के अनुसार तीन मैच खेले गए,जिसमें पहला मैच सर सय्यद व डीपीजीएस के मध्य खेला गया। मैच का पहला गोल डीपीजीएस की आयशा ने तीन मिनट के भीतर कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। ऐसे में आयशा ने कुल दो गोल मारे। उसके बाद खेल के दूसरे माध्यंतर में स्कूल कि तेज़ खिलाड़ी अनमता मुमताज़ और तुबा ने एक-एक गोल जड़कर स्कोर 4-0 कर दिया, जो अंत तक बना रहा। इस तरह मैच पर डीपीजीएस के खिलाड़ियों का कब्जा रहा।
यह भी पढ़ें:Moradabad: सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए आरोपियों ने दौड़ाई कार
दोनों टीमों का बराबर रहा स्कोर
दूसरा मैच मैथोडिस्ट व बहमन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया,मगर मैथोडिस्ट में प्रेक्टिकल होने के कारण केवल 8 खिलाड़ी ही खेल सके। हालांकि तीन खिलाड़ी कम होने के बाद भी मैथोडिस्ट की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी टीम पर कोई गोल नहीं होने दिया। उधर विरोधी टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। इस तरह यह मैच 0-0 से बराबर रहा। अंतिम और तीसरा मैच जेडएफए व एमपीएस के मध्य खेला गया। इस टीम के भी प्रेक्टिकल होने के कारण 10 खिलाड़ियों को खेलना पड़ा,यह मैच बेहद रोमांच भरा रहा। जेडएफए स्कूल की एक खिलाड़ी कम होने के बाद भी टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा, मगर कई प्रयास के बाद भी जेडएफए की खिलाड़ी अल्फिज़ा मालिक व पायल ने एमपीएस की गोलकीपर की इरम खान के आगे घुटने टेकने पड़े। सामने वाली टीम कई प्रयासों के बाद भी गोल न कर सकी। इस तरह यह मैच भी 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ।
यह भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक मुरादाबाद ने एक्सपो में बांटे होमलोन
यह लोग रहे उपस्थित
अंडर-15 वूमैंस फुटबॉल लीग में चौथे दिन मैच के निर्णायक मुहम्मद फरमान,राजकुमारी,रेनू काम्बुज,माधुरी देवी व विनिता रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन की महिला विंग कि सचिव माधुरी देवी,सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा,फहीम अहमद,मुहम्मद शुएब, याकुब खां आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:Moradabad:आरएसडी हॉस्पिटल में लगी आधुनिक "डायलिसिस मशीन, शहर के लोगों का होगा अच्छा उपचार