/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/khulasa-2025-08-28-21-33-54.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है l पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से IPL व भारतीय क्रिकेट टीम में ट्रायल दिलाने के नाम पर विभिन्न राज्यो के लोगो के साथ ऑनलाइन साइबर धोखाधडी करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर, कब्जे से 07 मोबाइल, 03 पास बुक, 07 चैक बुक, 15 एटीएम कार्ड, 16 सिमकार्ड, 43,500/- रुपए बरामद किये गये ।
युवक के इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी भेजकर बनाया निशाना
27 अगस्त को एक व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम पर शिकायत दर्ज कराई थी l जिसमे उसने बताया कि अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक पोस्ट देखकर जिसमें नेशनल क्रिकेट कैम्प व इंडिया व आईपीएल कैम्प 2025 रजिस्ट्रेशन स्टार्ट फॉर ऑल एज ग्रुप लिखा था, के प्रोफाइल में व्हाटसएप बटन पर टेप करके मो0 न0 8979287118 से व्हाटसएप चैट करना व मो0 न0 8979287118 धारक के द्वारा आवेदक से ट्रायल फीस व किट के नाम पर 1680/- रु0 ट्रांसफर कराकर करा लिए l व्यक्ति ने साइबर धोखाधडी करने व फर्जी आई डी बनाकर भेजने के सम्बन्ध में दर्ज करायी गयी ।
एसएसपी ने गठित की टीम
एसएसपी मुरादाबाद के निर्देशानुसार अपराध एंव अपराधियों व साइबर अपराध से संबंधित घटनाओ के शीघ्र खुलासे व उसमे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अपराध जनपद मुरादाबाद के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना मुरादाबाद द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में शिकायत कर्ता ने जिस QR कोड पर अज्ञात अभियुक्त को रुपये ट्रांसफर किए थे l उस यूपीआई आईडी में दिख रहा मो0 न0 9927528098 को प्रतिबिंब ऐप पर चेक किया गया तो उक्त मो0न0 9927528098 व इसके भिन्न-भिन्न मोबाइल नम्बर व बैंक खातो पर NCRP पोर्टल पर इसके खिलाफ अलग-अलग 15 राज्यो में 38 शिकायत पंजीकृत मिली l
पुलिस पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह लाकडाउन में बेरोजगार हो गया था
उक्त क्रम में आज दिनांक 28.08.2025 को थाना साइबर क्राइम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त समीर खान पुत्र अलीम खान निवासी आयशा मस्जिद के पास, आजाद नगर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से 07 मोबाइल, 03 पास बुक, 07 चैक बुक, 15 एटीएम कार्ड, 16 सिमकार्ड, 43,500/- रुपए बरामद किये गये, प्रकरण में अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है । आरोपी ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि वह लाकडाउन में बेरोजगार हो गया था तो वह इंस्टाग्राम पर क्रिकेट अकेडमी मे ट्रायल के ऐड देने लगा उसके बाद जो भी ऑनलाइन समीर खान के संपर्क मे आता वह उसे IPL व भारतीय क्रिकेट टीम में ट्रायल दिलाने के नाम पर बातों में फंसाता था l तथा उस व्यक्ति से व्हाटसएप नंबर से जुडकर चैट करता था l और वह उन लोगो से रजिस्ट्रेशन फीस व किट बैग, होटल में ठहरने के नाम पर पैसे ठगता था, वह उन लोगो को क्यूआर कोड सेंड कर अपने बैंक खाते मे रुपए ट्रान्सफर करा लेता था वह वर्ष 2022 से लगातार भिन्न भिन्न सिम कार्ड और बैंक खातो का प्रयोग कर ये काम कर रहा है ।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला
यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार
यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई