/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/fgdf-2025-10-16-15-22-12.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को ऑन कॉल नशे के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त किया। पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल नाजिम नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 600 नशीली गोलियां और 125 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं
थाना मैनाठेर प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने बताया कि बीते 13 अक्तूबर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान नाजिम के सगे भाई दानिश निवासी घनसूरपुर, थाना एचौड़ा कम्बोह, संभल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दानिश ने बताया कि वह अपने भाई नाजिम और अन्य साथियों के साथ मिलकर नशे का कारोबार करता है। पुलिस ने आरोपी के पास से 600 नशीली गोलियां और 125 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ में पता चला कि नाजिम संभल, मुरादाबाद और आसपास के जिलों में युवकों को ऑन कॉल नशा उपलब्ध कराता था। पुलिस ने इस मामले में पहले ही दानिश को गिरफ्तार कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नाजिम के नेटवर्क और उसके अन्य साथियों पर निगरानी जारी है। पुलिस पूरे कारोबार को तोड़ने की तैयारी कर रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लड़के और लड़कियां दोनों समान हैं और उन्हें समान अवसर और शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए; तनीषा दिवाकर
यह भी पढ़ें: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मुरादाबाद की गिरावट; संभल और अमरोहा ने दिखाई बेहतर स्थिति
यह भी पढ़ें: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशो ने फैलाया गाँव में आतंक ; वारदात सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरादाबाद और बरेली मंडल के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए