/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/er-2025-08-16-20-13-52.jpg)
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन गोतस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक जफर निवासी सीकमपुर पांडे के पैर में गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दो आरोपियों कासिम निवासी सिरसखेड़ा मूंढापांडे और अकरम निवासी सिरसखेड़ा मूंढापांडे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला थाना मूंढापांडे इलाके का है।
पुलिस ने तमंचा और गोकशी करने वाले उपकरण बरामद किए हैं
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा और गोकशी करने वाले उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों ने गुरुवार रात सिरसखेड़ा के जंगल में एक छुट्टा पशु की गोकशी की थी। शुक्रवार सुबह जब किसानों ने पशुओं के अवशेष देखे, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और शनिवार तड़के इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और जफर के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। अन्य दो आरोपियों को कांबिंग के दौरान पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर