Advertisment

Moradabad: ठाकुरद्वारा में पुलिस ने मारा छापा, तीन महिलाएं हिरासत में

Moradabad: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र से 20 दिन पूर्व लापता दो युवतियों की तलाश में उनके परिजन मंगलवार को थाने पहुंचे।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र से 20 दिन पूर्व लापता दो युवतियों की तलाश में उनके परिजन मंगलवार को थाने पहुंचे। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने नगर के एक मोहल्ले में छापा मारा और तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

पांच सितंबर से उनके परिवार की दो युवतियां लापता हैं

दिल्ली से आये परिजनों ने बताया कि पांच सितंबर से उनके परिवार की दो युवतियां लापता हैं। उन्होंने थाना सीलमपुर क्षेत्र की दो महिलाओं पर उन्हें गायब करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने सीलमपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाने की पुलिस ने परिजनों की सूचना पर ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला धोबियान में छापा मारा। वहां से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया, लेकिन लापता युवतियां वहां नहीं मिलीं। पुलिस ने परिजनों और आरोपी महिलाओं को कोतवाली में बैठाया, लेकिन बाद में सीलमपुर पुलिस के न आने पर उन्हें वहां से भेज दिया गया।

अब पुलिस सीलमपुर पुलिस की रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर कार्रवाई करेगी। लापता युवतियों की तलाश जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली

Advertisment
Advertisment