Advertisment

Moradabad: पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मारा छापा; गोकशी के केस में हैं नामजद

Moradabad: ठाकुरद्वारा में गोकशी के मामले में नामजद आरोपी जरीफ अहमद की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई गिरफ्तारी की मांग को लेकर पैदल मार्च और धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददातामुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में गोकशी के मामले में नामजद आरोपी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरीफ अहमद की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। रविवार को भी पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी। पुलिस ने उनके गांव किशनपुर गांवड़ी स्थित घर पर छापा मारा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके अलावा जरीफ अहमद के कुछ करीबी लोगों से भी पूछताछ की गई है l

कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने साधु-संतों को एक दिन का समय मांगा था 

शुक्रवार को शिवनगर के शिव मंदिर पर हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने जरीफ अहमद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पैदल मार्च और धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया था। हालांकि एसएसपी के आश्वासन के बाद यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। सीओ गौरव कुमार त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने साधु-संतों को एक दिन का समय मांगा था l

जरीफ अहमद की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें बनाई गई हैं

मंदिर की सुरक्षा के लिए एक उपनिरीक्षक और दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। महंत बच्चा बाबा के अनुसार, पुलिस ने सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने बताया है कि जरीफ अहमद की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें बनाई गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। एसओजी भी इस मामले में सक्रिय है l

Advertisment

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l

Advertisment
Advertisment