Advertisment

टीएमयू छात्रों के गैंगवार में फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के छात्रों के दो गुटों की आपसी रंजिश में हुई मारपीट और फायरिंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। 

author-image
Anupam Singh
पाकबड़ा

पाकबड़ा थाना।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के छात्रों के दो गुटों की आपसी रंजिश में हुई मारपीट और फायरिंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। 

Advertisment

ज्ञात हो कि बीते 25 अप्रैल को पारस चौधरी गुट का टीएमयू के सामने कैंटीन पर तुषार विश्नोई गुट से विवाद हो गया था। आरोप है कि उसके बाद हाईवे पर ही अगवानपुर तिराहे के पास बस रोक कर आरोपी तुषार विश्नोई गुट ने पारस चौधरी के साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवनीत यादव रामपुर का रहने वाला है। इस मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा इंतजाम निवासी पारस चौधरी दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित टीएमयू में बीएससी का छात्र है।

बाकी की है तलाश

एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर पर तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में एसआई संजय कुमार सिंह की टीम ने रामपुर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के न्यू कृष्णा विहार कालोनी ज्वालानगर निवासी आरोपी नवनीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment