Advertisment

Moradabad: अलीगढ़ हिंसा पर सियासत गरम, मुरादाबाद में AIMIM का जोरदार प्रदर्शन

Moradabad: अलीगढ़ में गोमांस की तस्करी के शक में चार मुस्लिम युवकों की बेरहमी से हुई पिटाई ने मुस्लिम समाज में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। मुरादाबाद में AIMIM कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

AIMIM का जोरदार प्रदर्शन Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। अलीगढ़ में गोमांस की तस्करी के शक में चार मुस्लिम युवकों की बेरहमी से हुई पिटाई ने मुस्लिम समाज में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। मुरादाबाद में AIMIM कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बकरा ईद को लेकर शहर की हालत बदतर न हो

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अब सिर्फ गिरफ्तारी से बात नहीं बनेगी, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और उनके खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाए। AIMIM नेताओं ने कहा कि अगर आरोपियों को कड़ी सजा नहीं दी गई, तो ये घटनाएं बार-बार दोहराई जाएंगी। महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आने वाली बकरा ईद को लेकर शहर की हालत बदतर न हो, इसका जिम्मा प्रशासन का है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के जानवरों की खरीद-फरोख्त में कोई भी व्यक्ति या संगठन बाधा बनता है, तो प्रशासन को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए।

त्योहार पर शहर में गंगा-जमुनी तहज़ीब बनी रहे

AIMIM की ओर से साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, और बकरा ईद पर बिजली व्यवस्था को भी प्राथमिकता देने की मांग रखी गई। पार्टी ने कहा कि त्योहार पर शहर में गंगा-जमुनी तहज़ीब बनी रहे, इसके लिए अफवाह फैलाने वालों और नफरत की राजनीति करने वालों पर नजर रखी जाए। पार्टी ने चेताया कि अगर प्रशासन ने लापरवाही बरती तो AIMIM प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव

यह भी पढ़ें: सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत

यह भी पढ़ें: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment
latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment