/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/6y78-2025-08-20-13-23-37.jpg)
रिश्वत लेने के आरोप में प्रधान सहायक निलंबित Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता गन्ना विकास विभाग मुरादाबाद में कार्यरत प्रधान सहायक संजय कुमार सिंह की कुर्सी रिश्वत मांगने के आरोप में चली गई। किसानों के भुगतान के एवज में अवैध वसूली की शिकायतों और एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद विभाग ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में नाराजगी
विभागीय सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से किसानों से शिकायतें मिल रही थीं कि भुगतान जारी कराने के नाम पर कर्मचारियों की ओर से दबाव बनाया जाता है। वायरल हुए वीडियो ने इन आरोपों को और मजबूत कर दिया। मामला प्रकाश में आते ही विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संजय कुमार सिंह को पद से हटाकर निलंबन की कार्रवाई की। गन्ना विकास विभाग ने इस प्रकरण की जांच के लिए जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। वह पूरे मामले की गहन जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
किसानों में नाराजगी
इस घटना के बाद गन्ना किसानों में नाराजगी देखी जा रही है। किसानों का कहना है कि गन्ना भुगतान पहले से ही देरी से मिलता है, ऐसे में रिश्वत की मांग विभाग की छवि को और खराब करती है। किसान संगठनों ने आरोप लगाया कि विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए।
विभाग की सख्ती
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गन्ना किसानों से जुड़े किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजय कुमार सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई इसी सख्ती का हिस्सा है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।
इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को उनका हक बिना किसी दबाव और बाधा के मिलेगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर
यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत
यह भी पढ़ें:मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या