/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/sfryh-2025-11-26-11-22-51.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में 25/11/2025 को गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर अटल आवासीय विद्यालय पीपली मुरादाबाद में बलिदान दिवस का आयोजन श्रद्धा एवं सम्मान के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रार्थना के साथ हुई
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महोदय, प्रशासनिक अधिकारी, सभी शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ, तथा विद्यालय के सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रार्थना के साथ हुई, कार्यक्रम में गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, शिक्षाओं और अतुलनीय बलिदान पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यालय के शिक्षक और छात्रों ने राष्ट्रीय एकता सौहार्द और मानवता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने उनके सत्य, त्याग, धार्मिक, स्वतंत्रता, मानवता और शहद जैसी शिक्षाओं पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में गुरु तेग बहादुर जी को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे गुरु तेग बहादुर जी की मूल्य को अपने जीवन में अपनाए। विद्यालय की कंप्यूटर टीचर सिमरनजीत सिंह ने गुरु तेग जी बहादुर जी के जीवन में प्रकाश डाला और बताया कि सत्य पर अडिग रहना, मानवता की रक्षा करना और न्याय के लिए आवाज उठाना ही सबसे बड़ा धर्म है
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यालय के शिक्षक गण और विद्यालय के सभी छात्राओं ने गुरु तेग बहादुर जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय एकता सौहार्द और मानवता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें: सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता; मुरादाबाद आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ने किया संचालन
यह भी पढ़ें: संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर पार्क में जागरूकता कार्यक्रम
यह भी पढ़ें:मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ की मदद करेंगे निगम के फील्ड कर्मचारी
यह भी पढ़ें: 4 और 5 जून को होगा सामूहिक विवाह, 567 बेटियों की होगीशादी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)