Advertisment

Moradabad: रेलवे रनिंग कर्मियों का विरोध प्रदर्शन: सुविधा नहीं,काम नहीं

Moradabad: मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की रनिंग कर्मियों की सुविधाओं को नजरअंदाज किए जाने को लेकर सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। रेलवे में मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू किए जाने का विरोध हो रहा है। सोमवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेल कर्मियों ने विरोध जताया। फेडरेशन की अपील पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन(नरमू)के कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर लोको लॉबी पर धरना दे दिया। रेल कर्मियो ने कमेटी की रिपोर्ट पर एतराज जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय रेलवे में रनिंग कर्मियों की सुविधाओं की अनदेखी को लेकर रेलकर्मियों का तेवर तल्ख है।

भारतीय रेलवे में रनिंग कर्मियों की सुविधाओं के साथ खिलवाड़ 

मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की रनिंग कर्मियों की सुविधाओं को नजरअंदाज किए जाने को लेकर सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया। एआईआरएफ ने कमेटी की रिपोर्ट को रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू किए जाने पर आपत्ति जताई है। कमेटी की सिफारिशों के विरोध में फेडरेशन ने लोको लॉबी पर प्रदर्शन का निर्णय लिया। इसी के तहत मुरादाबाद में तमाम कर्मचारी स्टेशन पहुंचे और लॉबी के बाहर धरना दे दिया।

 नरमू के सहायक मंडल मंत्री दीपक यादव का कहना है कि लोको(इंजन) में क्रू वॉयस व वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाने व टॉयलेट की मांगें प्रमुख है। लोको में आडियो व वीडियो लगाए जाने से भी लोको पायलटों में नाराजगी है। इसे लेकर नरमू नेता व कर्मचारियों ने लॉबी पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में शाखा मंत्री मनोज शर्मा, एके सिंघल,मोहित गुप्ता,विनेश ठाकुर,राजपाल सिंह, अनिल सोनी,मुकेश चौबे,पीके शर्मा समेत तमाम कर्मचारी रहे। 

यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment
Advertisment
Advertisment