/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/fghf-2025-09-21-10-21-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l ठाकुरद्वारा के गोपीवाला गांव में जल जीवन मिशन के तहत बने ओवरहेड टैंक से पानी की आपूर्ति न होने पर ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ अपना ज्ञापन एसडीएम को दिया, जिस पर एसडीएम ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी एसडीएम से शिकायत की और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी समस्या दर्ज कराई
ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरहेड टैंक निर्माण में धांधली की गई है, जिससे पानी भरने पर टपकने लगता है और पाइपलाइन में छोड़ने पर सड़कों पर पानी बहने लगता है। लगभग एक वर्ष पूर्व गांव में ओवरहेड टैंक और पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी एसडीएम से शिकायत की और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी समस्या दर्ज कराई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में धर्मेंद्र चौहान, वी गिरेंद्रपाल सिंह, हरपाल सिंह, छोटू सिंह, जितेंद्र सिंह, मुकेश सिंह और हर्षवर्धन आदि शामिल थे।
एसडीएम के निर्देश के बाद जल निगम के अधिशासी अभियंता को समस्या का समाधान करने के लिए कार्रवाई करनी होगी। अब देखना यह है कि जल निगम इस समस्या का समाधान कितनी जल्दी कर पाता है और ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर पाता है ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l