/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/sfgyuk-2025-11-25-13-11-27.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लोको सेड पुल के पास देर रात बदमाश पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए। वारदात का पता सुबह लगा तो हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बैंक प्रबंधन से मशीन में मौजूद नकदी का पूरा ब्योरा मांगा गया है
वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे कर धुंधला कर दिया, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाश एटीएम को उखाड़कर वाहन में लादकर ले गए। पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है।
मौके पर एसपी सिटी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। बैंक प्रबंधन से मशीन में मौजूद नकदी का पूरा ब्योरा मांगा गया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा l
यह भी पढ़ें: 10 लाख की फिरौती के लिए अपहरण; 2 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स' एसोसिएशन का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: डेंगू-मलेरिया के मामले बढ़े, 103 लोग संक्रमित
यह भी पढ़ें: किरायेदार की पत्नी पर हमला, मकान मालकिन के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)