/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/4P1CkCvAMF1pxwxNOJB8.jpg)
धरना-प्रदर्शन करते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।पीडब्लूडी के अवर अभियंता (जेई) विभागीय काम छोड़ करके अधिशासी अभियंता (ईई) को हटाने के लिए मुहिम चला रखी है और पिछले 11 दिनों से वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी एक सूत्री मांग है कि विभाग पहले अधिशासी अभियंता का तबादला करे। तब वह काम करेंगे। वरना धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे।
पीडब्लूडी से जुड़े प्रांतीय खंड, निर्माण खंड, भवन खंड, वर्ल्ड बैंक, विद्युत/यांत्रिक सहित सभी खंडों के जूनियर इंजीनियर आज डिपोल्मा इंजीनियर्स संघ के भवन पर एकत्र हुए। वहां धरना-प्रदर्शन शुरू किया। यहां पर अभियंताओं ने कहा कि अधिशासी अभियन्ता की मानसिकता दूषित है। वह अवर अभियंताओं से ठीक ढंग से बात नहीं करते हैं। इससे डिप्लोमा इंजीनियर संघ में रोष अपने चरम पर है। कहा कि कुलदीप संत अधिशासी अभियन्ता, जहां-जहां भी कार्यरत रहें हैं, प्रायः वह विवादित ही रहे हैं। अब कोई भी सदस्य अधिशासी अभियन्ता के साथ कार्य करने में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
कल से सभी अभियंता करेंगे कार्यबहिष्कार
अवर अभियंताओं ने कहा कि 30 अप्रैल को अधिशासी अभियन्ता कुलदीप सन्त के खिलाफ मुरादाबाद के समस्त अवर अभियन्ता मुख्य अभियन्ता, कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यह लोग रहे मौजूद
आज प्रदर्शन के दौरान इं० प्रवेश पवार, क्षेत्रीय महामंत्री डि०इं०सं० लो०नि०वि० मुरादाबाद इं० नवीन कमल, जनपद अध्यक्ष डि०इं० संघ, लो०नि०वि०, मुरादाबाद, इं० रवि कुमार शर्मा जनपद सचिव डि०इं० संघ, लो०नि०वि०, मुरादाबाद, इं० अनित कुमार, प्रान्तीय लेखा मंत्री प्रथम लखनऊ, इं० प्रवीण कुमार, जनपद सचिव, उ०प्र०डि०इं० महासंघ मुरादाबाद, इं० सूबे सिंह, इं० अजय कुमार, इं० राजीव वर्मा, इं० विशाल आजाद, इं० कलीम अख्तर, इं० शशिवाला, इं० अरूण कुमार, इं० हरीश, इं० नितिल कुमार, इं० योगेश आन्नदपाल सहित जनपद मुरादाबाद के सभी अवर अभियन्ता मौजूद रहे।
यह है धरना-प्रदर्शन के पीछे का खेल
सूत्र बताते हैं कि अवर अभियंताओं की ओर से ठेकेदारों के पक्ष में लगाई जा रही रिपोर्ट को गंभीरता से अधिशासी अभियंता चेक कर रहे हैं और जिस तरह से निर्माण हो रहा है। उसी तरह से अवर अभियंताओं को रिपोर्ट लगाने को कहा जा रहा है, जो अवर अभियंताओं मंजूर नहीं है। वह अपनी मनमर्जी से ठेकेदार के पक्ष में रिपोर्ट लगाते चले आ रहे हैं। इसलिए डिप्लोमा इंजीनियर संघ के बैनर तले अवर अभियंता एकजुट होकर अधिशासी अभियंता का विरोध कर रहे हैं और अधिशासी अभियंता को दूषित मानसिकता वाला बता रहे हैं, जिसके पीछे लेन-देन की भी चर्चा है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार