/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/ryy-2025-09-15-16-50-24.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) में ई-टेंडर प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगे हैं। फर्म आरएस चौधरी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रविंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रोजेक्ट मैनेजर अपने चहेतों को काम दे रहे हैं और पात्र फर्मों को किनारे किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट मैनेजर घूस लेकर अपने नजदीकी ठेकेदारों को काम दे रहे हैं
आरएस चौधरी ट्रेडर्स ने 8% बिलो टेंडर डाला था, लेकिन काम नहीं मिला। एक अन्य फर्म ने 1% बिलो टेंडर डाला और उसे काम सौंप दिया गया। आरोप है कि प्रोजेक्ट मैनेजर घूस लेकर अपने नजदीकी ठेकेदारों को काम दे रहे हैं।
कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने अधीक्षण अभियंता आरईडी/प्राविधिक परीक्षक (टीएसी) को जांच सौंपी है। कहा गया है कि यह प्रकरण भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। आरोप सत्य पाए जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आरएस चौधरी ट्रेडर्स के रविंद्र सिंह प्रोपराइटर,रविंद्र सिंह का कहना है कि ई-निविदा प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और उन्होंने गलत तरीके से आवंटित काम वाली फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री
यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं
यह भी पढ़ें:बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन