/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/04/relve-2025-12-04-11-27-23.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में रेलवे ड्राइवरों ने टीए के सापेक्ष किमी भत्ते में 25% वृद्धि की मांग को लेकर सामूहिक उपवास कर प्रदर्शन किया। एलारसा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मुरादाबाद शाखा के कर्मचारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर रहे हैं।
बुधवार को भी कर्मचारियों ने भूखे रहकर ट्रेनों का संचालन किया
संगठन का कहना है कि टीए में 25% बढ़ोतरी के बाद माइलेज में नियमानुसार इसी अनुपात में बढ़ोतरी होनी चाहिए। इसके अलावा, संगठन ने निम्नलिखित मांगें भी रखी हैं:
70% किलोमीटर भत्ते को आयकर मुक्त किया जाए
ड्राइवरों के लिए श्रेणी के मुताबिक अलग-अलग वेतनमान निर्धारित किया जाए
लोको रनिंग स्टॉफ को इंटेंसिव कैटेगरी घोषित करते हुए माल गाड़ी के लिए अधिकतम आठ घंटे व यात्री गाड़ी के लिए अधिकतम छह घंटे की ड्यूटी निर्धारित की जाए
एचीपीसी रिपोर्ट के अनुशंसा के अनुसार रात्रि ड्यूटी को लगातार दो रात्रि तक सीमित किया जाए
पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए
साप्ताहिक विश्राम 16+30 घंटे लागू किया जाए
स्टेशन सेक्शन में एएलपी से गाड़ियों का हैंड ब्रेक बांधने व खोलने का आदेश रद्द किया जाए
फॉग सेफ डिवाइस को ड्राइवर से ढुलवाने की बजाय लोकोमोटिव में फिट किया जाए
क्या आप जानना चाहते हैं कि रेलवे प्रशासन ने इस प्रदर्शन पर क्या प्रतिक्रिया दी है? या फिर आप रेलवे ड्राइवरों की अन्य मांगों के बारे में जानना चाहते हैं l
यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन
यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)