Advertisment

Moradabad News: कोहरे के मौसम में रेलवे की तैयारी: 26 ट्रेनों के संचालन में बदलाव

Moradabad News: उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने कोहरे के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारु संचालन के लिए कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने कोहरे के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारु संचालन के लिए कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं। 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कुछ ट्रेनों के संचालन को अस्थायी रूप से रद्द या उनकी फ्रीक्वेंसी घटाने का निर्णय लिया गया है।

कोहरे की वजह से प्रभावित हुई ट्रेनें

- न्यू जलपाईगुड़ी-आनंद विहार टर्मिनल (12523/12524)
- दिल्ली-काठगोदाम (15035/15036)
- देहरादून-वाराणसी (15120)
- नई दिल्ली-वाराणसी (15128)
- सियालदह-लालकुआं (15077/15078)
- आनंद विहार-गोरखपुर (15050)
- लालकुआं-आनंद विहार (15059/15060)

इनमें से कई ट्रेनों का संचालन दिसंबर से फरवरी के दौरान कुछ निर्धारित तिथियों पर ही किया जाएगा। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि घने कोहरे की स्थिति में ट्रेन परिचालन के दौरान संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य की ट्रेन का समय एवं स्थिति रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य जांच लें 

यह भी पढ़ें:लड़के और लड़कियां दोनों समान हैं और उन्हें समान अवसर और शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए; तनीषा दिवाकर

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मुरादाबाद की गिरावट; संभल और अमरोहा ने दिखाई बेहतर स्थिति

यह भी पढ़ें: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशो ने फैलाया गाँव में आतंक ; वारदात सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरादाबाद और बरेली मंडल के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए

Advertisment
Advertisment
Advertisment