/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/Wd4jdWmHJqx4kQaiUwmI.jpg)
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व अन्य ।
गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय की प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा के निर्देशन में कैंसर व एड्स का जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।शिविर के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई की स्वयंसेविकाओं ने छोटी-छोटी टोली बनाकर बस्ती के लोगों को कैंसर व एडस के बारे में जागरूक किया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार
बीमारियोंं से बचने के लिए जागरुकता जरुरी
प्राचार्या चारु मेहरोत्रा ने कहा कि दोनों बीमारियां घातक हैं इनसे बचने के लिए जागरुकता जरूरी है। क्योंकि इनका इलाज संभव नहीं है। सभी को शरीर की जांच समय-समय पर करा लेनी चाहिए। प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाए तो इन बीमारी का इलाज संभव है। शिविर के द्वितीय सत्र में परामर्शदाता एवं सामाजिक सेविका डाक्टर बबीता गुप्ता ने बताया कि कैंसर और एडस ऐसी बीमारियां हैं जिनका नाम सुनते ही इंसान घबरा जाता है इसलिए सावधानी जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: मधुमक्खी पालन योजना के तहत यह किसान हुआ मालामाल, ऐसे करें शुरूआत
यह लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम प्रोफेसर अंजना दास, प्रोफेसर कविता भटनागर, डॉ शेफाली अग्रवाल, प्रोफेसर अंशु सरीन, प्रोफेसर किरन साहू, अनुराधा सिंह, किरण त्रिपाठी, सीमा अग्रवाल, सुधा सिंह, वंदना पांडे,आंचल गुप्ता, सुदेश, करुणानंद, प्रवीण सैनी, एकता भाटिया,डॉक्टर इंदू सिंह राजपूत, रूपाली गुप्ता, प्रीति पांडे, सुनीति आदि का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें : Moradabad: यूपी को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प
यह भी पढ़ें : Moradabad: किराया बढ़ाने के विरोध में दुकान बंद कर, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन