/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/lalita-kosik-2025-09-04-10-59-08.jpg)
ललित कौशिक Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के चर्चित कुशांक गुप्ता हत्याकांड में आरोपी ललित कौशिक के खिलाफ गैंगस्टर के मामले में बुधवार को बहस पूरी हो गई। इस केस के दूसरे आरोपी केशव शरण शर्मा के ओर से उनके अधिवक्ता सोमवार को बहस करेंगे।
कुशांक गुप्ता हत्याकांड में आरोपी ललित कौशिक के खिलाफ हुई थी बहस
सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में 12 जनवरी 2023 को स्पोर्ट्स सामान के कारोबारी कुशांक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दीन दयाल नगर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक, भोजपुर के हिमायूंपुर निवासी खुशवंत सिंह उर्फ भीम और पाकबड़ा के गिंदौड़ा निवासी केशव शरण शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने दावा किया कि ललित कौशिक ने सुपारी देकर केशव और भीम से कुशांक की हत्या कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। बुधवार को ललित कौशिक पक्ष की ओर से उनके अधिवक्ता ने बहस की। बुधवार को इस मामले में बहस पूरी हो गई है। अब दूसरे आरोपी केशव की ओर से उनके अधिवक्ता बहस करेंगे।
यह भी पढ़ें:मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें:गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया