/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/dgrfhg-2025-09-26-11-12-13.jpg)
केकई - दशरथ संवाद
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लाइनपार स्थित रामलीला मैदान में गुरूवार को रामलीला का मंचन किया गया। इस दौरान राजतिलक घोषणा, राम वनवास और दशरथ मरण के दृश्यों को दर्शाया गया।
राम वन गये तो दशरथ ने त्यागे प्राण
कलाकारों ने दिखाया कि राम के राजतिलक की तैयारियों के बीच कैकेई ने भरत को अयोध्या का राजपाट और राम को चौदह साल का वनवास देने का वरदान दशरथ से मांगा। राज दरबार में राम को वनवास की घोषणा होते ही प्रजा विरोध करने लगी। राम, सीता और लक्ष्मण के साथ वन के लिए निकल पड़े। महाराजा दशरथ के विलाप और राम के वन जाने का दृश्य देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। राम के वन गमन पर दशरथ ने प्राण त्याग दिया।
इस मौके पर रामलीला कमेटी की ओर से सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रदीप बंसल, रोबिन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मयंक बंसल, रोहित बंसल आदि मौजूद रहे। उन्होंने रामलीला के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली l