Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: श्रीराम ने लक्ष्मण के साथ किया जनक बाजार का भ्रमण l

Moradabad: मुरादाबाद के लाइनपार में आयोजित रामलीला के चौथे दिन धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक देखने को मिली। मंचन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई,

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

विस्वामित्र की जनक से भेंट वार्ता का मंचन Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लाइनपार में आयोजित रामलीला के चौथे दिन धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक देखने को मिली। मंचन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद रामलीला कलाकारों ने जनकपुरी सैर का दृश्य प्रस्तुत किया।

रामलीला में कई आकर्षक दृश्यों का मंचन किया गया

वाईबीएन
जनक बाजार में घूमते राम और लक्ष्मण Photograph: (moradabad)

सीता के स्वयंवर की सूचना मिलने पर  ऋषि विस्वमित्र के साथ राम और लक्ष्मण मिथिला नगरी पहुंचे । भगवान श्रीराम और छोटे भाई लक्ष्मण ने जनक बाजार का भ्रमण किया। ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्रीराम और लक्ष्मण राजा जनक की पुष्प वाटिका में फूल तोड़ने गए, जहां उनकी सीता से मुलाकात हुई। राजा जनक की आज्ञा पाकर सैनिकों ने भगवान शिव के धनुष पिनाक को राज्य सभा में लेकर गए, जिसे कोई भी सैनिक हिला नहीं पाया, लेकिन माता सीता ने उसे एक हाथ से उठा लिया और राज्यसभा में स्थापित कर दिया। 

रामलीला देखने आए सभी श्रोताओं ने मंचन का आनंद लिया

वाईबीएन
माता सीता गौरी पूजन करती हुई Photograph: (moradabad)

रामलीला देखने आए सभी श्रोताओं ने मंचन का आनंद लिया और प्रभु राम की लीला का मंचन देखकर भाव विभोर हो गए। रामलीला का मंचन कर रहे सभी कलाकारों ने बखूबी से अभिनय प्रस्तुत किया।

वाईबीएन
रामलीला मंचन का आनंद लेते दर्शक Photograph: (moradabad)

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l

यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l

यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l

Advertisment
Advertisment
Advertisment