Advertisment

Moradabad: रोडवेज बस कंडक्टर की भाई-बहन से बदसलूकी का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

Moradabad: मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस में कंडक्टर की भाई-बहन के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

रोडवेज बस कंडक्टर Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस में कंडक्टर की भाई-बहन के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो में कंडक्टर को एक भाई-बहन से बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है, जिनकी पहचान रक्षिता आर्य और आशीष आर्य के रूप में हुई है। दोनों कुन्दरकी नगर के मोहल्ला नुरुल्ला के रहने वाले हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब, पुलिस ने कटघर थाने में आरोपी कंडक्टर आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता ने रोडवेज प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग की है।
ये घटना 21 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1 बजे की है, जब कुंदरकी निवासी आशीष अपनी बहन रक्षिता आर्थ के साथ मुरादाबाद से कुंदरकी जा रहा था। इस बीच बस संख्या UP21DT/2912 कटघर थाना इलाके के बायपास पंडित नगला  रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, तभी कंडक्टर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बस से उतरने की धमकी देने लगा।

युवक की बहन को स्वास्थ्य समस्या थी

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की बहन को स्वास्थ्य समस्या थी और उन्हें जल्द घर पहुंचना था। तभी, आशीष की कंडक्टर से बहस होने पर बहन ने उसकी बदसलूकी का वीडियो बनाना शुरू किया, जिस पर कंडक्टर ने उसका Samsung A22/5G मोबाइल छीनने की कोशिश की। आरोप है कि, विरोध करने पर उसने दोनों को जान से मारने की धमकी दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कंडक्टर का पैसेंजर से बदसलूकी की ये कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। आरोप है कि कुन्दरकी नगर के लोगों को रोडवेज संचालक अक्सर परेशान करते हैं और बसें बाईपास से गुजार दी जाती हैं, जिससे अंदर के यात्रियों को परेशानी होती है। नियम के अनुसार, मुरादाबाद डिपो की बसें अंदर नगर से होकर गुजरनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा

यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर

यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला

Advertisment
Advertisment