/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/HK6gXcaJqlmuBdzJxEmL.jpg)
रोटरी क्लब Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वावधान में रामगंगा विहार स्थित रेस्टोरेंट में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 27 अप्रैल 2025 को आयोजित वॉकथॉन के अनुभवों को एक्सपीरियंस क्लब के सदस्यों ने साझा किया। सभी सदस्यों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक बताया।
एक्सपीरियंस क्लब के सदस्यों ने साझा किया
सभा के पश्चात हौज़ी गेम का आयोजन हुआ, जिसे रूही रस्तोगी ने रोचक अंदाज़ में संचालित किया। सभी सदस्यों ने इस खेल का भरपूर आनंद लिया और आपसी मेल-जोल को और मजबूत किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विदुर गर्ग, अर्ची गर्ग, सचिव भरत अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल,अनुज अग्रवाल, भारती अग्रवाल, दिलीप रस्तोगी, रऐन नमिता रस्तोगी, अनुभव रस्तोगी, रूही रस्तोगी, अक्षय जैन, दिशा जैन, सागर जैन, मानिक रस्तोगी, ज्योति रस्तोगी, नितिन अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, शशांक, ऋचा शर्मा, विवेक अग्रवाल एवं मीनाक्षी अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने क्लब की गतिविधियों में इसी प्रकार उत्साहपूर्वक भाग लेने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज
यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग
यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों