/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/dsfhh-2025-10-06-10-45-46.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव लौंगी खुर्द में रविवार की देर शाम आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और घर पर पथराव किया। इस घटना में ऋतिक और हर्षित नामक दो कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात सामने आई है।
ऋतिक और हर्षित आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे,
घटना का कारण एक छोटी सी कहासुनी बताया जा रहा है, जो धक्का-मुक्की में बदल गई। दरअसल, ऋतिक और हर्षित गांव लौंगी कलां में आयोजित आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे, जब फरमान नामक व्यक्ति ने उन पर कुछ कमेंट्स किए। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बाद में हमला किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया और तनाव को देखते हुए संघ कार्यकर्ता के घर पर पुलिस तैनात कर दी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। हमले में घायल हर्षित का कहना है कि उन्होंने परिवार के साथ घर में छिपकर जान बचाई। हर्षित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली