/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/thana-civil-line-2025-09-04-10-09-17.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद। नगर निगम कार्यालय में बुधवार को सफाई कर्मचारी नेता ने अफसरों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सिविल लाइंस थाने पहुंचकर तहरीर दी।
24 घंटे में नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर एक्शन नहीं लिया गया तो संगठन की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा
कर्मचारी नेता ने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ई-केवाईसी के नाम पर सफाईकर्मियों का वेतन काट दिया गया है। विरोध करने पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कर्मचारी नेताओं से धक्कामुक्की व मारपीट की है।कर्मचारी नेता रजनीश वाल्मीकि ने कहा कि स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की ओर से नगर आयुक्त को भी नोटिस दिया गया है कि अगर 24 घंटे में नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर एक्शन नहीं लिया गया तो संगठन की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। सिविल लाइंस थाने में तहरीर देने वालों में ओमीलाल वाल्मीकि, लल्ला बाबू द्रविड़, धर्मेंद्र मुल्तानी समेत कई कर्मचारी नेता शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें:गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया