/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/04/fgfdg-2025-12-04-15-13-53.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मल्टीसेक्टोरियल कंपोजिट स्कूल सोनकपुर की इंचार्ज नीलम भुइयार ने छात्राओं से छेड़खानी की झूठी शिकायत कराई थी। जांच में आरोप साबित नहीं हुए और नीलम भुइयार को निलंबित कर दिया गया।
26 नवंबर को बीएसए मुरादाबाद को डाक से एक शिकायत मिली
मामला सिविल लाइंस क्षेत्र में तहसील सदर के पीछे स्थित मल्टीसेक्टोरियल कंपोजिट स्कूल सोनकपुर का है। 26 नवंबर को बीएसए मुरादाबाद को डाक से एक शिकायत मिली। इसमें प्रेषक की जगह लिखा था- समस्त कालोनीवासी कांशीराम नगर। एक महिला समेत दो लोगों के नाम भी लिखे थे। इस शिकायत में लिखा गया था कि कांशीराम कालोनी में संचालित मल्टीसेक्टोरियल स्कूल सोनकपुर मुरादाबाद नगर क्षेत्र में आता है। इस स्कूल में मुरादाबाद ग्रामीण से जूनियर हाईस्कूल भोला सिंह की मिलक को संचालित किया जाने लगा है। जबकि भोला सिंह की मिलक जूनियर हाईस्कूल को भोला सिंह की मिलक पंचायत घर से संचालित किया जा सकता था।
आरोप लगाया कि मिलक स्कूल के लड़के कालोनी की लड़कियों से छेड़खानी करते हैं
शिकायत में कहा गया था कि जब से भोला सिंह की मिलक जूनियर हाईस्कूल मल्टीसेक्टोरियल स्कूल कांशीराम नगर में आया है तब से कांशीराम कालोनी की लड़कियां स्कूल जाने में घबराने लगी हैं। आरोप लगाया कि मिलक स्कूल के लड़के कालोनी की लड़कियों को बीच में ही रोककर उनके साथ छेड़खानी करते हैं।
प्रार्थना पत्र में भोला सिंह की मिलक स्कूल को वापस भेजने की मांग भी की गई थी
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि, जूनियर हाईस्कूल की अध्यापिका सर्वेश रानी से शिकायत करने पर वह अपने स्कूल के लड़कों का साथ देती हैं। इसके साथ ही पुलिस से पिटवाने की धमकी भी देती हैं। एक ही परिसर में दो-दो स्कूल लगने से बहुत अनियमितता भी छाई हुई है। मल्टीसेक्टोरियल स्कूल तीन कमरों में बैठे रहते हैं, क्योंकि ऊपर के सभी कमरे मिलक स्कूल ने घेर लिए हैं। प्रार्थना पत्र में भोला सिंह की मिलक स्कूल को वापस भेजने की मांग भी की गई थी।
नीलम भुइयार के खिलाफ कार्रवाई
बीएसए विमलेश कुमार ने नीलम भुइयार को निलंबित कर दिया है। पुलिस प्रशासनिक और शिक्षा विभाग की जांच में छात्राओं से छेड़खान के आरोप साबित नहीं हुए हैं l
यह भी पढ़ें: घर के बाहर आधी रात फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना
यह भी पढ़ें: मायानगर सहकारी आवास समिति में अरबों का घोटाला: जांच में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा
यह भी पढ़ें: देवर से अवैध संबंधों में बाधा बनने पर कराई पति की हत्या ; पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)