/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/dgrg-2025-11-23-11-40-57.jpg)
सिराज (मृतक ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मूंढापांडे थानाक्षेत्र में हाइवे पर लक्ष्मीपुर कटट्ई सर्विस रोड के पास शनिवार की रात आठ बजे कार की टक्कर से स्कूटी सवार सर्राफ की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। इस मामले में पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
हादसे के बाद चालक कार से लेकर भाग निकला
चमरौआ निवासी सिराज (25) की दलपतपुर में सराफ की दुकान है। शनिवार की रात आठ बजे व्यवसायी दुकान बंद कर अपने साथी नदीम निवासी मिलक कामरू के साथ दलपतपुर जा रहा था। लक्ष्मीपुर कटट्ई सर्विस रोड के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान व्यवसायी अपने दोस्त के साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच परिजन दोनों घायलों को लेकर एक निजी अस्पताल गए। यहां डाक्टरों ने सिराज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक कार से लेकर भाग निकला। इस बारे में थाना प्रभारी मोहित चौधरी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज जरिये चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:जिलाधिकारी ने गन्ना खरीद, सड़क सुरक्षा और भुगतान की समीक्षा की
यह भी पढ़ें:गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू संगठन
यह भी पढ़ें:दो दिन पहले हुई लूट का खुलासा: मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली, तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: चौकी इचार्ज ने पीतल कारोबारी की शिकायत पर तीन युवकों को पीटा,एसएसपी ने किया निलंबित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)