Advertisment

Moradabad: बिलारी में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं करने पर गन्ना समिति के सचिव ने राणा ग्रुप के मालिक समेत तीन पर FIR दर्ज कराई

Moradabad: मुरादाबाद में गन्ना किसानों के बकाया रुपये नहीं देने,और टैगिंग आदेशों का पालन न करने के मामले में गन्ना विभाग ने लक्ष्मीजी शुगर मिल बिलारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की l

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता   मुरादाबाद में गन्ना किसानों के बकाया रुपये नहीं देने,और टैगिंग आदेशों का पालन न करने के मामले में गन्ना विभाग ने लक्ष्मीजी शुगर मिल बिलारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है। सहकारी गन्ना समिति, बिलारी के सचिव आरके पाठक की तहरीर पर चीनी मिल स्वामी राणा वीर प्रताप सिंह, राणा समूह के मुख्य वित्त अधिकारी गौरव गर्ग और उप महाप्रबंधक (वित्त) अनिल कुमार मिश्रा के खिलाफ बिलारी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। 

किसानों का 40 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है

तहरीर के मुताबिक पेराई सत्र 2024-25 में पांच नवंबर से 26 फरवरी तक बिलारी चीनी मिल ने 44.49 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की। शासनादेश के अनुसार अगैती प्रजाति का मूल्य 370 रुपये, सामान्य का 360 रुपये और अनुपयुक्त का 355 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित था। इसके हिसाब से कुल देनदारी 164.21 करोड़ रुपये बनी, लेकिन मिल ने अब तक केवल 124.30 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है। यानी किसानों का 40 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है।

भुगतान में देरी से खेती-किसानी और घरेलू जरूरतें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं

गन्ना अधिनियम के मुताबिक खरीद के 14 दिन के भीतर भुगतान अनिवार्य है। इसके बावजूद महीनों तक भुगतान रोका गया। किसानों का आरोप है कि इस देरी से उनकी खेती-किसानी और घरेलू जरूरतें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। प्राथमिकी में कहा गया है कि मिल प्रबंधन ने न सिर्फ किसानों का आर्थिक शोषण किया, बल्कि गन्ना अधिनियम 1953 की धारा 17, 18 और गन्ना नियमावली 1954 के नियम 45 का भी उल्लंघन किया।

यूपी एसेंशियल कमोडिटी लाइसेंसिंग आर्डर 1969 के प्रावधानों का भी हनन हुआ है। पुलिस ने मुकदमा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 223 और 61(1) में दर्ज किया है। उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद ने साफ कहा कि गन्ना किसानों का हित सर्वोपरि है। किसी भी स्थिति में बकाया भुगतान रोकने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आगे भी किसी मिल ने नियम तोड़े तो सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप

यह भी पढ़ें:गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी

यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश

यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया

Advertisment
Advertisment