/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/fufhguhg-2025-09-04-17-21-32.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता हिंदू कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर “वर्तमान समय में शिक्षकों की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
शिक्षक युवाओं के भविष्य का निर्माण कर राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं
प्राचार्य प्रो. एस.एस. रावत ने कहा कि शिक्षक हर विद्यार्थी के जीवन की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं। शिक्षक ही व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और कौशल स्तर को बेहतर बनाते हैं। सांस्कृतिक समिति की संयोजिका प्रो. प्रियंशा सिंह ने कहा कि शिक्षक युवाओं के भविष्य का निर्माण कर राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं। ऐसे आयोजन शिक्षक-विद्यार्थी संबंधों को और मधुर बनाते हैं।
इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. रमाकांत ठाकुर, प्रो. शालिनी राय, मेजर (डॉ.) मीनू मेहरोत्रा, प्रो. यशवीर सिंह, प्रो. आशुतोष, डॉ. कृति श्रीवास्तव, डॉ. स्वाति त्यागी समेत अनेक शिक्षकवृंद तथा शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. मदन मोहन शुक्ला ने किया।
यह भी पढ़ें: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें: डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें: प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया