/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/oip-2-2025-09-16-13-30-09.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के एक कन्या इंटर कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं ने पूर्व प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पूर्व प्रबंधक शिक्षिकाओं को कमरे में बुलाते हैं और स्कूल में हाफ पैंट में घूमते हैं। उन्होंने एसपी सिटी से शिकायत कर जांच की मांग की है।
महिला शिक्षकों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं और गलत नजर रखते हैं
पूर्व प्रबंधक का विद्यालय में प्रवेश बंद होने के बावजूद वे विद्यालय आकर कक्षाओं में अनधिकृत रूप से प्रवेश करते हैं। महिला शिक्षकों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं और गलत नजर रखते हैं। प्रबंधक के कक्ष में अकेले बुलाते हैं। पूर्व प्रबंधक का पूरा परिवार विद्यालय में अक्सर कार्य के बहाने बनाकर दिनभर स्कूल में रहता है। प्रबंधक अपनी पत्नी से झूठा आरोप लगाकर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जेल भिजवाने की धमकी देते हैं।
प्रबंध समिति में सगे संबंधियों का एकाधिकार होने का आरोप
पूर्व प्रबंधक पर प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर कर शिक्षकों व कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप। वेतन बिल अनधिकृत रूप से अपने पास रखने, प्रोन्नत वेतनमान न देने, पदोन्नति के नाम पर धन मांगने के आरोप। प्रबंध समिति में सगे संबंधियों का एकाधिकार होने का आरोप। विद्यालय के एक कर्मचारी ने पूर्व प्रबंधक व उनकी पत्नी पर शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न करने, जान से मारने की साजिश करने का आरोप लगाया है।
एसपी सिटी ने कहा कि विभाग से समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शिक्षिकाएं और कर्मचारियों द्वारा शिकायत की गई है। आरोप काफी गंभीर हैं। विभागीय जानकारी करने पर पता चला कि पूर्व प्रबंधक का स्कूल में जाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्व प्रबंधक अपने साथ बड़ी संख्या में लोगों को लेकर उनके कार्यालय आए थे। कॉलेज संचालन में प्रबंधक की मुख्य भूमिका होती है। इसलिए अगली बार प्रबंधक, शिक्षिकाओं और विभागीय अधिकारियों को बुलाया गया है। विभाग से समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
यह भी पढ़ें: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग