/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/kkkk-2025-09-16-11-07-34.jpg)
Photograph: (moradabaad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाताबिलारी में बड़ी सोच प्रयास फाउंडेशन के तत्वाधान में नगर के मंदिर पोड़ा खेड़ा पर सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन धूमधाम से किया गया। रविवार को प्राचीन मंदिर गमा देवत से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें पूज्य संत अतुल कृष्ण भारद्वाज ने विधि-विधान से अर्चना कर कलश यात्रा को रवाना किया।
कथा व्यास आचार्य ओम कृष्ण शास्त्री ने पहले दिन भागवत की महिमा और महत्व का वर्णन किया
कलश यात्रा में विशिष्ट अतिथियों में सोनू यादव, अरुण यादव, राकेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विकास गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, सभासद आशीष शंकर पांडे, सभासद अभिषेक पांडे और छविराज चावला शामिल थे। यात्रा नगर भ्रमण के बाद मंदिर पोंडा खेड़ा पर संपन्न हुई, जहां जगह-जगह भक्तों ने पुष्प बरसाए और जलपान की व्यवस्था की।
भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे
कथा व्यास आचार्य ओम कृष्ण शास्त्री ने पहले दिन भागवत की महिमा और महत्व का वर्णन किया, जिसे सुनने के लिए भारी संख्या में भक्त उपस्थित थे। बड़ी सोच प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि पितृपक्ष में पितरों की शांति के लिए यह आयोजन किया गया है। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी राजकुमार कश्यप ने कहा कि प्रभु इच्छा से ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
यह भी पढ़ें:गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग