/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/yh88-2025-08-10-13-50-06.jpg)
बाढ़ से प्रभावित लोग Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले में इस बार बाढ़ का पानी 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जिससे आम लोगों के लिए जीवन कठिन हो गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रास्ते बंद होने से स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया था।
जरूरतमंद मरीजों को नदी मार्ग से अस्पताल पहुंचाने में सुविधा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/image-2025-08-10-13-54-14.jpeg)
इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बोट एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी ममता मालवीय ने दसवां घाट से इस सेवा का शुभारंभ किया। अब बाढ़ से प्रभावित गांवों में जरूरतमंद मरीजों को नदी मार्ग से अस्पताल पहुंचाने में सुविधा होगी। इससे प्राथमिक इलाज में तेजी आएगी और समय पर सहायता मिल सकेगी।
प्रशासन ने कहा कि यह सेवा विशेष रूप से उन इलाकों के लिए है जहां सड़कों के जलमग्न होने के कारण एम्बुलेंस नहीं जा सकती। बोट एम्बुलेंस के जरिए गंभीर मरीजों को त्वरित इलाज मिल सकेगा। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की है और प्रशासन से आग्रह किया है कि बाढ़ से निपटने के लिए ऐसी सुविधाएं और बढ़ाई जाएं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग, विधायक ने सीएम को सौंपा पत्र
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा खतरे के निशान पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर
यह भी पढ़ें:तमंचा चेक करते समय युवक की मौत, परिजन बोले हत्या हुई है
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर खतरे का सफर रामपुर दोराहा से भोजपुर तक गहरे गड्ढे, बारिश के पानी से सड़क बनी दलदल