/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/fdsgsg-2025-08-24-13-27-00.jpg)
आरोपी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में शनिवार की देर रात मझोला पुलिस और मुख्य आरोपी सचिन व उसके दो साथियों से सोनकपुर ओवरब्रिज के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने तीनों के पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार पिंकी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि, शनिवार की रात थाना मझोला पुलिस को जानकारी मिली कि देह व्यापार गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपी सोनकपुर ओवरब्रिज के पास खड़े हुए हैं। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता पुलिस के साथ पहुंच गए।
पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पिंकी भी इनके साथ में थी। पुलिस ने उसकी तलाश में कांबिंग की, लेकिन वह हत्थे नहीं लगी। तीनों आरोपी पिछले कई सालों से कांशीरामनगर में ही रह रहे थे और देह व्यापार में लिप्त थे। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि गिरोह की आरोपी पिंकी की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सचिन ठाकुर (27 साल) पुत्र आलोक सिँह निवासी ग्राम अतरछेडी थाना बिसारत गंज जनपद बरेली। हसीन (35 साल) पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम अतरछेडी थाना बिसारत गंज जनपद बरेली के अलावा विकास चौहान (24 साल) पुत्र अमरदास निवासी ग्राम रूस्तमगढ उंघिया थाना चन्दोसी जनपद सम्भल बताया है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर
यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला