Advertisment

Moradabad: दिव्यांगजन के लिए दुकान निर्माण/संचालन योजना, 10 हजार रुपए सहायता राशि

Moradabad: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि दुकान निर्माण/संचालन योजना के तहत इच्छुक दिव्यांगजन को 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता जिले के दिव्यांगजन अब अपनी दुकान खोलकर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि दुकान निर्माण/संचालन योजना के तहत इच्छुक दिव्यांगजन को 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसमें 7,500 रुपए ऋण और 2,500 रुपए अनुदान के रूप में शामिल हैं।

दिव्यांगजन अब खोलें अपनी दुकान, 10 हजार रुपए मदद

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपने नवीनतम फोटो, जन्मतिथि सहित आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (आयकरदाता न हो), बैंक खाता, 40% या उससे अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण और गारंटर के आधार कार्ड के साथ 330 रुपए का ई-स्टाम्प जमा करना होगा।

इच्छुक दिव्यांगजन ऑनलाइन http://divyanjandukan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट प्रति और संबंधित कागजात जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराए जाएँ।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत

यह भी पढ़ें:बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले कुंदरकी विधायक, बोले- फसल खराब होने पर सभी को मिलेगा मुआवजा

यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या

Advertisment
Advertisment