/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/4tp8ql0iMCe3tOO4Gv9n.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद में एक प्रेम कहानी ने नया मोड़ लिया जब सायमीन नामक मुस्लिम युवती ने रूपेंद्र नामक हिंदू युवक के प्रेम में अपना धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म को अपनाया और दोनों ने आर्य समाज मंदिर में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया। विवाह के बाद सायमीन ने अपना नया नाम 'श्रुति' रखा है।
सायमीन बनी श्रुति
दोनों का प्रेम वर्षों से चल रहा था, और परिवारों की सहमति के अभाव में उन्होंने आर्य समाज मंदिर में वैदिक विधि से विवाह करने का निर्णय लिया। सायमीन उर्फ़ श्रुति ने विधिवत हवन, मंत्रोच्चार और संस्कारों के साथ धर्म परिवर्तन करते हुए सनातन धर्म स्वीकार किया।मुरादाबाद में एक प्रेम कहानी ने नया मोड़ लिया जब सायमीन नामक मुस्लिम युवती ने रूपेंद्र नामक हिंदू युवक के प्रेम में अपना धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म को अपनाया और दोनों ने आर्य समाज मंदिर में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया। विवाह के बाद सायमीन ने अपना नया नाम 'श्रुति' रखा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/xSv4WiVixWPQpDcDFv3M.jpg)
दोनों का प्रेम वर्षों से चल रहा था, और परिवारों की सहमति के अभाव में उन्होंने आर्य समाज मंदिर में वैदिक विधि से विवाह करने का निर्णय लिया। सायमीन उर्फ़ श्रुति ने विधिवत हवन, मंत्रोच्चार और संस्कारों के साथ धर्म परिवर्तन करते हुए सनातन धर्म स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज