Advertisment

Moradabad: स्कूल बंद करने की योजना पर सपा सांसद का वार, कहा- गरीब बच्चों की पढ़ाई रोकना भी अत्याचार

Moradabad: कुन्दरकी नगर में वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जुल्म-ज्यादती सिर्फ लाठी-डंडों से पीटकर नहीं होती।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

सांसद जावेद अली खान Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  कुन्दरकी नगर में वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जुल्म-ज्यादती सिर्फ लाठी-डंडों से पीटकर नहीं होती, बल्कि गरीबों से शिक्षा छीनकर भी की जाती है।

अखिलेश यादव की पीडीएफ पाठशाला पहल का समर्थन

सपा सांसद ने 50,000 प्राइमरी स्कूल बंद करने की योजना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इन स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, जो मिड डे मील के साथ-साथ शिक्षा का अवसर भी पाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए तो बच्चे वहां जरूर आएंगे। जावेद अली खान ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के “स्कूल बंद करने के बजाय पीडीएफ पाठशाला” शुरू करने के सुझाव का समर्थन किया और कहा कि समाजवादी लोग गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। 

भारतीय कश्यप सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा ने इस मौके पर कहा कि समाज में फैले अंधविश्वास, पाखंड और कुरीतियों को खत्म करने के लिए संगठित होकर शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करना होगा।

कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता अथर हुसैन अंसारी, प्रदेश सचिव गुलजार अहमद, भारतीय कश्यप सेना संगठन के जिला अध्यक्ष रवि कुमार कश्यप, राम सिंह आर्य समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी

यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा

Advertisment

Advertisment
Advertisment